महामारी एवं सावधानियाँ
आज एक वैश्विक महामारी उभर कर आयी है | जो सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित कर रहा है |
आज हम सब इस महामारी के प्रभाव से भली भाती परिचित है| तमाम देशो की सरकारों ने अपनी तरफ से इसे रोकने और निपटने का भरपूर प्रयाश कर रही है |
हर देश ने भी संकट की इस घडी में अपना पूरा सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे| ऐसा करना सबके लिए बहुत ही आवश्यक भी है.
इस से निपटने के लिए हम सब को अपनी सरकार की बताई गयी बातो को मानना चाहिए | चाहे हम किसी भी देश में रह रहे हो | एक जुट होकर ही हम इसका मुकाबला कर सकते है |
Epidemic and precautions
Today a global epidemic has emerged. Which is affecting the whole world.
Today we are all well aware of the effects of this epidemic. Governments of all countries are making every effort to stop and deal with it on their behalf.
Every country has also given its full support in this time of crisis and will continue to do so. It is also very important for everyone to do this.
To deal with this, all of us should obey our government's stated statements. Whether we are living in any country. Only by getting together can we fight it.
सावधानियाँ
१.सामाजिक दूरी बनाये रखें
सामाजिक दूरी हमें एक दूसरे में संक्रमण फैलने के खतरे को कम कर देगा | हमें बीमारी से बचाएगा |
Precautions1. Maintain social distance
Social distance will reduce the risk of spreading infection to each other. Will protect us from disease.
२ मास्क पहनना
हमेशा बहार मास्क लगा कर ही जाना चाहिए | और अगर घर में भी किसी को सर्दी जुकाम इत्यादि हुआ हो तो भी उस आदमी को भी मास्क पहनना चाहिये |
Wearing masksAlways go outside with a mask. And even if someone has a cold, etc. in the house, that person should also wear a mask.
३ सेनिटाइज़र एवं साबुन का इस्तेमाल
अपने हाथो को साबुन से बार बार धोइये | खासकर कुछ खाने से पहले ,किसी बाहरी बस्तु या सतह को छूने के बाद और दिन में पांच से छः बार ऐसा अवश्य करे |
Use of sanitizer and soapWash your hands frequently with soap. Especially before eating anything, after touching any external object or surface and must do this five to six times a day.
४ छींकने एवं खासते समय मुँह को ढके
छींकने एवं खासते समय मुँह को ढके जिससे किसी और के ऊपर इन्फेक्शन की बूंदे जो की विषाणु युक्त हो सकती है और इन्फेक्शन के खतरे को बढ़ा एवं फैला सकती है |
Cover the mouth when sneezing and especiallyWhen sneezing and especially covering the mouth so that the infection drops on someone else which may be virus-like and can increase and spread the risk of infection.
५ घर पर रहे
ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तो बहार न जाए |
Stay at homeStay at home for maximum time unless it is very important, so do not go outside.
६ घर के दरवाज़ों एवं हैंडल को साफ करते रहे
घर के दरवाज़ों के हैंडल एवं जरुरी चीजों को साफ और सेनिटाइज करते रहे. |
Cleaning the doors and handles of the housekept the door handles and the necessary things clean and sanitized.
७ सब्जी फल अच्छी तरह से धुले
सब्जी फल अच्छी तरह से धुलकर इस्तेमाल करे |
Vegetable fruits washed wellUse the vegetable fruits thoroughly.
८ पौष्टिक पदार्थ का सेवन करे
हमेशा पौष्टिक पदार्थ का सेवन करे | यह हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
Eat nutritious foodAlways eat nutritious food. It enhances our immunity
९ योग एवं व्यायम करे
योग एवं व्यायाम भी हमें ऊर्जावान अवं रोगो से लड़ने में मदद करते है |
Do yoga and exerciseYoga and exercise also help us to fight diseases.and energetic
१० डर और अफवाहों से बचे
अफवाहों एवं डर से बचे और हमेशा खुश रहे |
Avoid fear and rumorsAvoid rumors and fear and always be happy.